पैग़म्बर मोहम्मद (ﷺ) के बेटे और बेटियाँ-Mohammad S.A.W Sons & Daughters

पैग़म्बर मोहम्मद (ﷺ) के बेटे और बेटियाँ-Mohammad S.A.W Sons & Daughters

पैग़म्बर मोहम्मद (ﷺ) के बेटे और बेटियाँ-Mohammad S.A.W Sons & Daughtersपैग़म्बर मोहम्मद (ﷺ) के बेटे और बेटियाँ-Mohammad S.A.W Sons & Daughtersपैग़म्बर मोहम्मद (ﷺ) के बेटे और बेटियाँ-Mohammad S.A.W Sons & Daughters

आज हम जानने वाले हैं अल्लाह के नबी  पैग़म्बर मोहम्मद (ﷺ) के बेटे और बेटियाँ कितनी थी और उनके क्या नाम है दोस्तो ये वो जानकारी है जो हर मुसलमान को पता होनी चाहिए लेकिन अफसोस की बात है की हम दुनिया के मशहूर लोगों के नाम और उनकी जिंदगी के बारे में जानने की कोशिश करते हैं लेकिन जिसके सदके में हमें ये जिंदगी और सब कुछ मिला है जिस पर हर मुसलमान का ईमान है आज हम उस प्यारे नबी के खानदान के बारे में इल्म नहीं रखते ये हमारे लिए बहोत ही अफसोस की बात है आपसे गुज़ारिश है इसे पूरा ज़रूर पढ़े.

सबसे पहले हम अल्लाह के प्यारे नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बेटियों के बारे में जानेंगे की आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की कितनी बेटियाँ हैं और उनके क्या नाम है और उसके बाद हम उनके बेटों के बारे में जानेंगे । प्यारे दोस्तों अल्लाह के आखिरी नबी हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की चार बेटियाँ थी और वो सभी बेटियाँ हज़रत खदीजा रज़ियल्लाहु तआला अन्हा से थी.

हज़रत मोहम्मद S.A.W की 4 बेटियों के नाम-Nabi ki 4 betiyon ke naam in hindi

1) पहली बेटी हज़रत ज़ैनब रज़ियल्लाहु तआला अन्हा- दोस्तों अल्लाह के नबी की सबसे बड़ी बेटी हज़रत ज़ैनब रज़ियल्लाहु तआला अन्हा थी हज़रत ज़ैनब जब पैदा हुई उस वक़्त आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की उम्र मुबारक 30 साल की थी हज़रत ज़ैनब का निकाह हज़रत अबुल आस के साथ हुवा हज़रत ज़ैनब ने इस्लामी तालीम अपनी वालिदा हज़रत खदीजा से हासिल की थी हज़रत ज़ैनब की वफात 8 हिजरी को हुवा था । हज़रत ज़ैनब की एक बेटी थी जिनका नाम हज़रत उमामा था.

2) दूसरी बेटी हज़रत रुक़य्या रज़ियल्लाहु तआला अन्हा- अल्लाह के नबी मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की दूसरी बेटी का नाम रुक़य्या था प्यारे दोस्तों हज़रत रुक़य्या रज़ियल्लाहु तआला अन्हा की पैदाइश उस वक़्त हुई जब आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की उम्र मुबारक 33 साल की थी हज़रत रुक़य्या का निकाह मक्का में हज़रत उस्मान बिन अफवान के साथ हुवा था जब मक्का के मुशरिक ईमान वालो को तक़लीफ़ देने और उन पर जुल्म करने के हद पार कर रहे थे तब हज़रत रुक़य्या और हज़रत उस्मान मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की इजाज़त से मुसलमानों के साथ हबस में रहने चले गए.

हबस में अल्लाह ने उन्हें एक बेटा अता किया उन्होंने उसका नाम अब्दुल्लाह रख दिया जब बदर की जंग हुई तब हुज़ूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम बदर की तरफ तशरीफ़ ले जा रहे थे उस वक़्त हज़रत रुक़य्या बीमार थी उनकी देखभाल करने के लिए उनके शौहर हज़रत उस्मान को मदीने में रहने के लिए कहा गया इसी लिए हज़रत उस्मान जंगे बदर में शामिल नही हो पाए और इसी बीमारी में हज़रत रुक़य्या रज़ियल्लाहु तआला अन्हा का इंतेक़ाल हो गया (इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैहि राजेऊन).

जिस दिन हज़रत ज़ैद बिन हरीश जंगे बदर की जीत की खुशी लेकर मदीना आए थे उस वक़्त हज़रत रुक़य्या को दफन किया जा रहा था हज़रत रुक़य्या के वफात के दो साल बाद उनके बेटे अब्दुल्लाह का भी इंतेक़ाल हो गया उनकी उम्र 6 साल की थी.

3) तीसरी बेटी हज़रत उम्मे कुलसूम रज़ियल्लाहु तआला अन्हा – प्यारे दोस्तों हज़रत रुक़य्या के इंतेक़ाल के बाद अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने हज़रत उम्मे कुलसूम का निकाह भी हज़रत उस्मान से की हज़रत रुक़य्या की शादी हज़रत उस्मान रज़ियल्लाहु तआला अन्हो से 3 हिजरी में की गई थी हज़रत उस्मान रज़ियल्लाहु तआला अन्हो को दो नूरो वाला कहा जाता है क्यों कि उनके निकाह में अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की दो बेटियाँ आई ये एक ऐसी नेमत थी जो किसी दूसरे के पास नही थी लेकिन 9 हिजरी को उम्मे कुलसूम रज़ियल्लाहु तआला अन्हा का भी इंतेक़ाल हो गया उनकी कोई औलाद नही थी उम्मे कुलसूम को हज़रत रुक़य्या यानी उनके बहन के बगल में ही दफन किया गया.

4) चौथी बेटी हज़रत फातिमा रज़ियल्लाहु तआला अन्हा – हज़रत फातिमा का निकाह बदर के वाक़्यात के बाद ओहद के वाक़्या से पहले अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने हज़रत अली रज़ियल्लाहु तआला अन्हो से कर दी हज़रत फातिमा रज़ियल्लाहु तआला अन्हा की पाँच (5) औलादे हुई.

हज़रत फातिमा (र.अ) के बेटे और बेटियों के नाम -Hazrat Fatima R.A Ke Bete Aur Betiyon Ke Naam

  • 1 हज़रत इमाम हसन रज़ियल्लाहु तआला अन्हो
  • 2 हज़रत इमाम हुसैन रज़ियल्लाहु तआला अन्हो
  • 3 हज़रत मोहसिन रज़ियल्लाहु तआला अन्हो
  • 4 हज़रत उम्मे कुलसूम रज़ियल्लाहु तआला अन्हा
  • 5 हज़रत ज़ैनब रज़ियल्लाहु तआला अन्हा

मोहतरम अज़ीज़ दोस्तों हज़रत फातिमा रज़ियल्लाहु तआला अन्हा के अलावा किसी और साहब ज़ादी से पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की नसल का सिलसिला नहीं चला हज़रत आयशा रज़ियल्लाहु तआला अन्हा फरमाती हैं की हज़रत फ़ातिमा बात-चीत में बिलकुल नबी पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की तरह ही थी.

पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की वफ़ात के 6 महीने के बाद यानी की रमज़ान की 11 हिजरी में हज़रत फातिमा रज़ियल्लाहु तआला अन्हा ने वफ़ात फ़रमाया और इस दुनिया से मालिके हक़ीक़ी के पास जा मिली (इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैहि राजेऊन) दोस्तों ये थी पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की चार बेटियां जिनसे आक़ा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की नसल चली आ रही है अब आपको हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के बेटों के बारे में बताते हैं यानी आपके कितने बेटे थे और उनके क्या नाम थे.

हमारे नबी के कितने बेटे थे और उनके नाम-Hamare nabi ke kitne bete the aur unke naam

1) पहले बेटे हज़रत क़ासिम रज़ियल्लाहु तआला अन्हो –दोस्तों पैग़म्बर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के सबसे बड़े बेटे का नाम हज़रत क़ासिम था जो हज़रत खदीजा रज़ियल्लाहु तआला अन्हा से थे जब हज़रत क़ासिम ने चलना शुरू किया उनकी उम्र मुबारक 2 साल की हुई तब अल्लाह तआला ने हज़रत जिब्रईल अलैहिस्सलाम के ज़रिये ये पैग़ाम भेजा की अल्लाह आपके बेटे हज़रत क़ासिम को अपने पास बुलाना चाहता है उसके बाद हज़रत क़ासिम रज़ियल्लाहु तआला अन्हो का इंतेक़ाल हुवा (इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैहि राजेऊन).

2) दूसरे बेटे हज़रत अब्दुल्लाह रज़ियल्लाहु तआला अन्हो- मोहतरम अज़ीज़ दोस्तों हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के दूसरे बेटे का नाम अब्दुल्लाह था हज़रत अब्दुल्लाह को तय्यब और ताहिर का नाम भी दिया गया था उनकी पैदाइश मक्का शरीफ में हुई थी और मक्का में ही उनकी वफ़ात हुई जब हज़रत अब्दुल्लाह का वफ़ात हुवा तो मक्का के मुशरिक ये समझ रहे थे की मोहम्मद का नाम लेने वाला कोई नहीं रहा दोस्तों इसी बात पर अल्लाह तआला ने क़ुरआन शरीफ में सूरह क़ौसर नाज़िल की थी.

मक्का के मुशरिकों को अपनी औलादों पर बहोत ग़ुरूर था लेकिन आज उन्ही का कोई नाम लेने वाला नहीं जबकि हमारे नबी पाक सल्ललाहु अलैहि वसल्लम का नाम आज दुनिया का हर मुसलमान और जो मुसलमान नहीं भी है उनके नाम से दुआ करते है और अल्लाह तआला उनके मुबारक नाम के सदक़े में हर दुआ को क़ुबूल करता है (सुब्हान अल्लाह).

3) तीसरे बेटे थे हज़रत इब्राहीम रज़ियल्लाहु तआला अन्हो- दोस्तों हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के तीसरे बेटे थे हज़रत इब्राहीम वो कुछ वक़्त तक ही दुनिया में रहे 17 या 18 महीने ही वो दुनिया में रहे फिर अल्लाह तआला ने उन्हें भी अपने पास बुला लिया हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम अपने छोटे बेटे की वफ़ात पर बहोत ग़मग़ीन थे जब हज़रत इब्राहीम का इंतेक़ाल हुवा तो अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया हकीकत में ये आँखें आंसू बहाती है और ये दिल दुखी है.

हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को अल्लाह तआला ने बेटे और बेटियाँ दिए लेकिन अल्लाह तआला ने बच्चों को एक-एक कर के अपने पास बुला लिया और इससे पहले अल्लाह के नबी के माँ-बाप दादा चाचा और उन सबको भी एक-एक कर के अल्लाह ने अपने पास बुला लिया जब आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को उनकी ज़रुरत थी एक के बाद एक ग़मों का सिलसिला पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पड़ता गया और आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की ज़िन्दगी पूरे इंसानियत के लिए एक सबक़ है की किस तरह से आपने सब्र किया और पूरी दुनिया को ये सबक़ दिया की अगर कोई मुसीबत तुम पर पड़े तो उस पर सब्र कैसे करना है.

यह भी पढ़ें: Hazrat Mohammad SAW Aur Khajoor Ke Bagh Ka Waqya हिंदी में

यह भी पढ़ें: जश्ने ईद मिलादुन्नबी कब और क्यों मानते है-jashne eid milad un nabi kab aur kyo manate hai

पैग़म्बर मोहम्मद (ﷺ) के बेटे और बेटियाँ-Mohammad S.A.W Sons & Daughters

प्यारे दोस्तों अगर हम अल्लाह के नबी हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की ज़िन्दगी के बारे में पढ़ें तो यक़ीन मानिये हमारी ज़िन्दगी बेहतर हो जाएगी आज अगर हम परेशान है तो इसी वजह से की हम अपने नबी पाक के बताए हुवे रास्तों से भटक गए हैं और दुनिया की बुराइयों में ही उलझ कर रह गए आज भाई-भाई को नुकसान पहुंचा रहा है हमारे नबी ने हमें पैग़ाम दिया की जो अपने लिए सोचो वही अपने भाई के लिए भी सोचो और अपने पडोसी का ख़याल रखो ऐसा न हो की आप खाना खाए और आपका पड़ोसी भूखा सोए.

दोस्तों हमें चाहिए की हम अल्लाह के प्यारे नबी के बताए हुवे रास्तों के मुताबिक़ अपनी ज़िन्दगी को गुज़ारे यक़ीनन हमारी ज़िन्दगी की सारी परेशानियाँ ख़त्म हो जाएंगी हमने इस पोस्ट में जाना पैग़म्बर मोहम्मद (ﷺ) के बेटे और बेटियाँ कितने थे और उनके क्या नाम थे दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको हमारी ये पोस्ट पैग़म्बर मोहम्मद (ﷺ) के बेटे और बेटियाँ-Mohammad S.A.W Sons & Daughters पसंद आई होगी अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इसे और लोगों तक शेयर ज़रूर करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *