अल्लाह के 99 नाम हिंदी मे-allah ke 99 naam in hindi

दोस्तों आज हम अल्लाह के 99 नाम हिंदी मे-allah ke 99 naam in hindi जानेंगे और साथ ही इसे पढ़ने के फायदे के बारे में भी जानेंगे, अल्लाह के इन मुबारक नामों को हर इंसान को पढ़ना चाहिए अगर इंसान जान ले की इसे पढ़ने के क्या फायदे हैं तो हर शख्स इसे पढ़ना शुरू कर देगा दोस्तों अल्लाह के 99 और इसके बहोत से फायदे है जिससे इंसान अगर रोज़ाना पढ़े तो अपनी बहोत सी परेशानियों से निजात पा जाए और आज हम आपको क़ुरआन और हदीस शरीफ से साबित करके बताएँगे की इन नामों को क्यों पढ़ना चाहिए.

दोस्तों अल्लाह तआला क़ुरआन शरीफ के पारा No. 9 सूरह आराफ़ आयत NO. 180 में इरशाद फरमाता है – वलिल्लाहिल अस्माउल हुस्ना फदुहु बिहा, इसका मतलब ये है की अल्लाह ही के हैं बहोत अच्छे नाम तो उसे तुम उन नामों के ज़रिए से पुकारो हदीस शरीफ में है की हज़रत अबू हुरैरा रज़ियल्लाहु तआला अन्हो से रिवायत है, वो फरमाते हैं अल्लाह के प्यारे नबी हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया की बेशक अल्लाह के 99 नाम हैं जो शख्स भी उन नामों को याद करे और पढ़े तो वो जन्नत में दाखिल होगा सुब्हान अल्लाह दोस्तों ये हदीस बुखारी और मुस्लिम शरीफ दोनों में मौजूद है.

दोस्तों अल्लाह के 99 नामपढ़ने का तरीका ये है की सबसे पहले आप 3 बार दुरूद शरीफ पढ़ें और उसके बाद इन नामों को पढ़ें उसके बाद फिर आखिर में 3 बार दुरूद शरीफ पढ़ें उसके बाद आप अपने ऊपर दम कर लें या अपने घर के बच्चे या किसी भी शख्स पर दम कर दे इंशाअल्लाह अगर वो किसी बीमारी में मुब्तिला है तो उसे उस बिमारी से शिफा मिल जाएगी. आपको बता दूँ की क़ुरआन शरीफ के शुरू में ही अल्लाह तआला के 99 नाम लिखे होते हैं हर शख्स को अल्लाह के 99 नाम पढ़ने चाहिए. तो चलिए हम अल्लाह के 99 नाम और उन नामों के मतलब के बारे में जानते हैं.

बिस्मिल्ला हिर्रहमानिर्रहीम.

# (नाम) 99 Names Of Allah Meaning (नाम के माने)
1 अल्लाह सबसे बड़ा
2 अर्रहमानु बहुत मेहरबान
3 अर्रहीमु बहुत ज्यादा रहम करने वाला
4 अल मालिकू बादशाह
5 अल क़ुद्दूस निहायत पाक, बे-ऐब
6 अस्सलामु सलामती देने वाला
7 अल मोमिनु (अमन) शांति देने वाला
8 अल मुहयमिनु हिफाज़त करने वाला ,निगरानी करने वाला
9 अल अज़ीज़ु इज़्ज़त वाला (ग़ालिब)
10 अल जब्बार अज़मतवाला
11 अल मुतकब्बिर बढ़ाई वाला, महानता
12 अल खालिक़ पैदा करने वाला
13 अल बारी बनाने वाला
14 अल मुसव्वीर हर एक को सूरत देने वाला
15 अल गफ्फार बख्शने वाला, माफ़ करने वाला
16 अल कह्हार ग़ुस्सा नाज़िल करने वाला
17 अल वह्हाब बेहिसाब अता करने वाला
18 अर्रज़ाक बहुत रोजी देने वाला
19 अश शहीद गवाह
20 अल अलीम इल्म वाला
21 अल मुतआली बहुत ही बुलन्द
22 अल बासित कुशादा करने वाला
23 अल खाफिज़ पस्त करने वाला
24 अरफीउ बुलंद करने वाला
25 अल मु इज़्ज़ इज्जत देने वाला
26 अल मुज़िल्लु ज़िल्लत करने वाला
27 अस्समीऊ सुनने वाला
28 अल्बसिरु देखने वाला
29 अल हक़ीमु हुकम करने वाला, हिकमत करने वाला, फैसला करने वाला
30 अल अद्लु इन्साफ करने वाला
31 अल लतिफु मेहरबान और मेहरबानी करने वाला
32 अल ख़बिरु खबरदार, सब कुछ जानने वाला
33 अल अज़ीमु अज़्मत वाला, व बढ़ाई वाला
34 अल ग़फ़ूरु बक्शने वाला
35 अश्कूरु कद्रदान
36 अल अलिय्यु बुलंदी वाला
37 अल कबीरु बढ़ाईवाला
38 अल हफीजु हिफाज़त वाला
39 अल मुकीतु रोजी देने वाला
40 अल हसीबू हिसाब करने वाला
41 अल जलीलु जलालवाला
42 अल करीमू करम वाला
43 अर्रक़ीबू निगेहबानी वाला
44 अल मुज़िबू दुआ सुनने वाला
45 अल वकील कारसाज़
46 अल लतीफ़ नरमी करने वाला
47 अल वदुदू मुहब्बतवाला
48 अल माजिदु बड़ी इज़्ज़त वाला
49 अल बाइसु मुर्दे को ज़िंदा करने वाला
50 अश्शहीदु निगेहबान
51 अल हक़्क़ू सच्चाई वाला
52 अल वक़ीलु काम बनाने वाला
53 अल कय्यूम दुनिया क़ायम रखने वाला
54 अल मतिनु कुदरत वाला
55 अल वलियु वारिसे ख़ल्क़ – हिमायत करने वाला
56 अल हमीदु सब खूबियों वाला
57 अल हक़ सच्चा और साबित
58 अल मुबदीउ जाहिर फरमाने वाला
59 अल मुईदु दोबारा पैदा फरमाने वाला
60 अल मुहयि ज़िंदा करने वाला
61 अल मुमितु मौत देने वाला
62 हय्यु ज़िंदा रहने वाला
63 अल कय्युम कायम रखने वाला
64 अल वाजिदु पालने वाला
65 अल माजिदु बुजुर्गीवाला
66 अल वाहिदु एक यकता
67 अल-अहदु अनोखा सिर्फ एक
68 अस्समदु बेनियाज़, जरुरत पूरी करने वाला
69 अल क़ादिरु कुदरत वाला
70 अलमुक्तदिरु हुकूमत वाला
71 अल मुक़द्दीमु बढ़ानेवाल या आगे करने वाला
72 अल मुअख्खिरु पीछे करने वाला
73 अल अव्वलु सबसे पहले वाला
74 अल आख़िरु हमेशा रहनेवाला आखिर वाला
75 अल जाहिरु हर शै पर ग़ालिब, जाहिर करने वाला
76 अल बातिनु हर शै का मालिक
77 अल-वालियु काम बनाने वाला, मालिक
78 अल मुत्ताआली बुलन्दी वाला
79 बारियु नेको कार
80 अत तव्वाबु बहुत कुबूल करने वाला
81 अल मुन्तक़िमु बदला लेने वाला
82 अफ्फुवू माफ़ करने वाला
83 अर्रउफु बहुत मेहरबान
84 मालिकुल मुल्कि मुल्क का मालिक
85 जल जलाली वल इकराम अज़मत और बुजुर्गीवाला
86 86. अल मुकसितु इन्साफ करने वाला
87 अल जामिउ जमा करने वाला
88 अल गनिययु बे-नियाज़
89 अश शकूर बहुत अज्र देने वाला
90 अल मानियु रोकनेवाला
91 अज़्ज़ारू नुक्सान पहुंचाने वाला
92 अन्नाफीउ नफ़ा पहुंचाने वाला
93 मालिकुल मुल्क बादशाहत का मालिक
94 अल हादी रास्ता दिखाने वाला
95 अज़्ज़ाहिर सब पर ज़ाहिर
96 अल मुक़्तदिर पूरी क़ुदरत रखने वाला
97 अल ग़फ़ूर बार बार बख़्शने वाला
98 अर्रशीदु सीधी तदबीर वाला, नेक रास्ता बताने वाला
99 अस्सबुरु सब्र करने वाला

दोस्तों इन नामों को पढ़कर आप अपने और अपने परिवार या पूरी उम्मत के लिए दुआ भी मांग सकते हैं. अल्लाह तआला इन मुबारक नामों के सदक़े में आपकी दुआ को क़ुबूल करेगा और आपको इसका बेहतर इनाम भी अता फरमाएगा. प्यारे दोस्तों अल्लाह 99 नाम को आप अपने घरों में रोज़ाना पढ़ा करें इसकी बरक़त से आपके घर की तमाम मुसीबतें ख़त्म हो जाएंगी और अल्लाह बेपनाह अपनी रहमत आपके घरों में नाज़िल फरमाएगा.

यह भी पढ़ें – दुरूद शरीफ पढ़ने के क्या फायदे हैं ? Darood sharif in hindi

दोस्तों अल्लाह तआला की बारगाह में दुआ है की हम सबको अपने मुबारक नाम के सदक़े सलामत रखे अगर हमारे लिखने या पढ़ने में किसी भी तरह की गलती हुई हो तो अल्लाह तआला अपने रहमो-करम से माफ़ फरमाए और हमें ज़्यादा से ज़्यादा नेक अमल करने की तौफ़ीक़ अता फरमाए दोस्तों आपसे गुज़ारिश है की आप हमारी इस पोस्ट अल्लाह के 99 नाम हिंदी मे-allah ke 99 naam in hindi को और लोगों तक शेयर ज़रूर करे और आप कोई राय देना चाहते हैं तो निचे कमेंट में ज़रूर लिखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *