इस्लाम में मेंढक के बारे में क्या कहा गया-islam me mendhak ke baare jane

दोस्तों क्या आप जानते हैं अल्लाह ने मेंढक को क्यों पैदा किया और इस्लाम में मेंढक के बारे में क्या कहा गया और अल्लाह के प्यारे नबी सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने मेंढक के बारे में क्या इरशाद फरमाया. और आपको मेंढक की एक ऐसी नस्ल के बारे में भी बताएंगे जो बहोत ज़हरीली होती है और क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे महंगा मेंढक कौन सा है और क्यों है? इस पोस्ट में हम मेंढक के बारे में कुछ ऐसी बाते जानेंगे जो शायद आपको मालूम न हो आपसे गुज़ारिश है आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े.

दोस्तों इस दुनिया में अल्लाह पाक ने बेशुमार मख्लूक़ पैदा की है. उनमें से बहोत सी मख्लूक़ अल्लाह पाक ने इंसान के फायदे के लिए बनाई है लेकिन बहोत सी ऐसी मख्लूक़ हैं जिनको इंसान आज भी नहीं समझ पाया है की अल्लाह तआला ने उन्हें दुनिया में क्यों भेजा है आज हम आपको ऐसी ही एक मख्लूक़ के बारे में बताने वाले हैं जो बहोत ही ज़हरीली होती है. वो जानवर आम तौर पर हम में से सभी ने देखा होगा. लेकिन आज हम आपको उस जानवर के बारे में बताने वाले हैं जिसे अल्लाह पाक ने इतना ज़हरीला बनाया है कि जिसे छूने से इंसान की जान जा सकती है.

poison dart frog मेंढक के बारे में जाने-poison dart frog mendhak in hindi

दोस्तों आपने ज़हरीले सांपों के बारे में तो काफी सुना होगा लेकिन क्या आपने दुनिया के सबसे महंगे और ज़हरीले मेंढक के बारे में सुना है? इस मेंढक की कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, इस मेंढक का नाम पॉइज़न डार्ट फ्रॉग (poison dart frog) है. दुनिया भर में ये मेंढक अपने ज़हर के लिए जाना जाता है. आपको ये बात जानकर और हैरानी होगी ये ज़हरीला मेंढक 10 लोगों की जान ले सकता है. दोस्तों poison dart frog की कीमत जानकर हर कोई हैरान रह जाता है. इस नस्ल के एक मेंढक की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत ₹1,50,000 रूपए क़रीब है.

इस नस्ल के मेंढक काले, पीले, नारंगी, हरे, चमकदार और नीले रंग के होते हैं. ये मेंढक छह सेंटीमीटर तक के साइज़ के होते हैं. poison dart frog मेंढक का वजन 30 ग्राम तक होता है. इस एक मेंढक में 10 लोगों को मौत की नींद सुलाने जितना ज़हर पाया जाता है. poison dart frog मेंढक ब्राज़ील, इक्वाडोर, वेनेज़ुएला, ओलिविआ, कोस्टा रिका, पनामा, गोएन और हवाई के जंगलों में पाए जाते हैं. इस नस्ल के मेंढक अपने अंडों को पत्तों, जड़ों और गीली सतह पर छुपाकर रखते हैं.

तो चलिए जानते हैं इस अजीबो-गरीब मख्लूक़ की इतनी कीमत क्यों है जर्मनी में मौजूद होम बोल्ड इन्स्टिट्यूट के रिसर्चर्स का मानना है कि कोलंबिया में 200 अजनबी नस्लों को खत्म होने का ऐलान किया गया है. इसमें poison dart frog मेंढक भी शामिल है. ये मेंढक बहोत जल्दी खत्म हो रहा है. इस मेंढक के रंग और ज़हर की वजह से ही इंटरनेशनल मार्केट में इसकी इतनी कीमत है. दोस्तों हाल ही में हुई स्टडी से सामने आया है की अमेरिका में बड़े पैमाने पर poison dart frog मेंढक मंगवाए गए थे और इस मेंढक के ज़हर से दवाइयाँ बनाई जाती है जिसमें ज़्यादातर पेन किलर्स होती है.

अल्लाह के नबी S.A.W ने फ़रमाया मेंढक को मारना नहीं चाहिए-islam ne mendhak ko maarane se mana kiya

दोस्तों, अल्लाह के प्यारे नबी हमारे और आपके प्यारे आक़ा हुज़ूर पाक सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने फरमाया है कि मेंढक को मत मारो, क्योंकि ये कसरत के साथ अल्लाह पाक का ज़िक्र करता है. यानी की जब मेंढक टर-टर की आवाज़ निकालता है, दरअसल वो अल्लाह तआला का ज़िक्र भी होता है. जब हज़रत इब्राहीम अलेहिस्सलाम को नमरूद ने आग में डलवा दिया था तो मेंढक भी उन जानवरों में शामिल था, जो अपनी हैसियत के मुताबिक उस आग को बुझाने की कोशिश में लगा था.

मेंढक अपने मुँह में पानी भरकर लाता और उस आग पर पानी डालता. जब कि कुछ जानवर ऐसे भी थे जो उस वक्त आग को भड़काने की कोशिश कर रहे थे. जैसे छिपकली और गिरगिटव वगैरह लेकिन उस वक्त मेंढक ने अल्लाह पाक से अपनी वफादारी का सबूत दिया तो आपको पता लगा होगा कि अल्लाह पाक ने किस तरह इंसानों के फायदे के लिए हर चीज़ को बनाया है और किस तरह से ये इंसान इन तमाम मख्लूक़ से फायदा उठाता है.

इस लिए हमें हर दम अल्लाह तआला का शुक्र अदा करते रहना चाहिए. दोस्तों, इस तरह की अल्लाह तआला ने बहोत सी मख्लूक़ बनाई है जिसके बारे में हमने अपने पहले के पोस्ट में भी बताया है आप उन्हें भी पढ़ सकते हैं और आगे भी इस तरह के और जानकारी आप तक पहुचाएंगे. इसी तरह की और भी जानकारी हम आप तक पहुंचाते रहेंगे जिसमे हम आपको अल्लाह पाक की क़ुदरत के बेशुमार नेमतों के बारे में बताते रहेंगे.

इसे भी पढ़ें – अल्लाह ने छिपकली को क्यों पैदा किया-Allah ne chipkali ko kyo paida kiya

उम्मदी करते हैं इस पोस्ट से आपको इस्लाम में मेंढक के बारे में क्या कहा गया-islam me mendhak ke baare jane ये भी पता चल गया होगा अगर ये जानकारी अगर आपको पसंद आई हो तो अल्लाह की क़ुदरत के बारे में सोचते हुए कमेंट्स में एक बार सुब्हान अल्लाह ज़रूर लिख दीजियेगा. इस पोस्ट को आगे भी लोगों तक शेयर करे मिलते हैं आपसे अगले पोस्ट के साथ तब तक अपनी खास दुआ में हमें जरूर याद रखिएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *