Top 5 Famous Dargah in India Hindi-भारत की 5 मशहूर दरगाह

Top 5 Famous Dargah in India Hindi-भारत की 5 मशहूर दरगाह यहाँ सबकी मुरादें पूरी होती हैं

अस्सलामु अलैकुम दोस्तों आज हम आपको हिंदुस्तान में मौजूद Top 5 Famous Dargah in India Hindi-भारत की 5 मशहूर दरगाह ऐसे दरगाह शरीफ के बारे में बताएंगे जो पूरी दुनिया में मशहूर हैं इन अल्लाह के वालियों ने हिन्दुस्तान में आकर दीने इस्लाम की खिदमत की और लोगो को सही रास्ता दिखाया और अपनी पूरी ज़िन्दगी अल्लाह और उसके प्यारे नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के मुताबिक़ गुज़ार दी और पूरी ज़िन्दगी दीन की खिदमत करते रहे और आज ये अल्लाह के वली हिन्दुस्तान की सरज़मीन पर आराम फरमा हैं और आज भी इनके दर से हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी अपनी मुरादे पूरी करते हैं और अपनी खाली झोली भर कर जाते हैं

Top 5 Famous Dargah in India Hindi-भारत की 5 मशहूर दरगाह

1-तो चलिये दोस्तों आज हम इन 5 अल्लाह के वलियों के बारे में जानते हैं और ये भी की ये अल्लाह के वली कौन-कौन से शहर में आराम फरमा हैं बात करते हैं भारत में सबसे पहले नंबर पर आने वाली दरगाह शरीफ के बारे में 

1) Ajmer Sharif Dargah-अजमेर शरीफ दरगाह

दोस्तों भारत की मशहूर दरगाह की लिस्ट में पहला नाम अजमेर शरीफ दरगाह का आता है ये दरगाह पूरी दुनिया में मशहूर है इस दरगाह में हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिस्ती (Khwaja Garib Nawaz) रहमतुल्लाह अलैह आराम फरमा है हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिस्ती (Khwaja Garib Nawaz) रहमतुल्लाह अलैह अल्लाह के बहोत बड़े वली हैं आपको कई नाम से जाना जाता है शैख़ मोईनुद्दीन, ख्वाजा गरीब नवाज़, सुल्तानुल हिन्द, ख्वाजा बाबा, के नाम से भी पुकारा जाता है आपकी पैदाइश 1142 ईस्वी में शिजिस्तान में पैदा हुवे ये शहर ईरान में है हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिस्ती (Khwaja Garib Nawaz) रहमतुल्लाह अलैह का सिलसिला नसब हज़रत अली रज़ियल्लाहु तआला अन्हु से मिलता है

आप सय्यद घराने से ताल्लुक़ रखते हैं जिसकी इज़्ज़त करना हर मुसलमान पर फ़र्ज़ है Khwaja Garib Nawaz के वालिद का नाम ग्यासुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह था जो एक मालदार ताजिर होने के साथ ही अल्लाह के नेक वली भी थे हमेशा अल्लाह के ज़िक्र में मशऊल रहते जब हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की उम्र मुबारक 15 साल की थी तो उनके वालिद मोहतरम का इंतेक़ाल हो गया उसके बाद हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह हिन्दुस्तान आये और अजमेर में क़याम किए आपके हाथों लाखों की तादाद में लोगों ने दीने इस्लाम को क़ुबूल किया आपकी वफ़ात 1236 ईस्वी को अजमेर में हुई

2-दोस्तों अब बात करते हैं भारत की मशहूर दरगाह की लिस्ट में नंबर 2 पर आनेवाली दरगाह शाह हाजी अली के बारे में

2) Dargah Shah Haji ALi Bukhari Rahmatullah Alaih-शाह हाजी अली बुखारी रहमतुल्लाह अलैह दरगाह

हाजी अली दरगाह मबंई में समुन्दर के बीच में बनी है इस दरगाह में हज़रत हाजी अली शाह बुखारी  (Haji Ali) रहमतुल्लाह अलहै आराम फरमा है जो हाजी अली के नाम से मशहूर है हाजी अली रहमतुल्लाह अलहै की पैदाइश 15 दिसंबर 1429 ईस्वी 21 रजब 850 हिजरी में पैदा हुवे आपके वालिद मोहतरम का नाम कबीरुद्दीन शानी रहमतुल्लाह अलैह था आपकी वालिदा का नाम बीबी ज़ैनब था जब Haji Ali की उम्र मुबारक 22 साल की हुई तब आपके वालिद मोहतरम की वफ़ात हो गई Haji Ali Rahmatullah Alaih ने एक दिन सोचे की क़ाबा शरीफ और मदीना शरीफ की ज़्यारत करूँ

उसके बाद आपने सफर का सामान तैयार किया और सफर पर निकल गए रौज़ए रसलू पर पहुँचने के बाद आराम करने की नियत की तो Haji Ali Rahmatullah Alaih ने ख्वाब में प्यारे नबी हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को देखा हुज़ूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने कहा ऐ हाजी अली आप हिन्दुस्तान जाए हमने आपको हिन्दुस्तान के लिये चुना है तुंम्हारे जिस्म की मिट्टी वहीँ की है उसके बाद हाजी अली रहमतुल्लाह अलहै ने हिन्दुस्तान का सफर तय किया और मुंबई आए और दीन की खिदमत किए और मुंबई शहर में ही आप वफ़ात फरमा गए आपका दरगाह मुंबई के वर्ली इलाके में है

3-दोस्तों अब बात करते हैं भारत की मशहूर दरगाह की लिस्ट में नंबर 3 पर आने वाली दरगाह हज़रत साबिर पाक कलियरी रहमतुल्लाह अलैह के बारे में

3) Dargah Hazrat Sabir e Pak Piran Kaliyar Shareef-दरगाह हज़रत साबिर पाक कलियरी रहमतुल्लाह अलैह
दोस्तों भारत में मशहूर दरगाह की लिस्ट में 3 नंबर पर नाम आता है हज़रत साबिर पाक कलियरी रहमतुल्लाह अलैह का ये दरगाह उत्तर प्रदेश के कलियर शरीफ में हैं इस दरगाह में हज़रत साबिर पाक कलियरी रहमतुल्लाह अलैह आराम फरमा है हज़रत साबिर पाक रहमतुल्लाह अलैह इस्लामी तारीख के मुताबिक़ 19 रबीउल अव्वल 592 हिजरी और अंग्रेजी तारीख के मुताबिक़ 1196 ईस्वी में अफगानिस्तान के छोटे से इलाक़े हैरात में पैदा हुवे
आपके वालिद का नाम हज़रत सय्यद शाह अब्दुल रहीम है और आपकी वालिदा का नाम बीबी जमीला खातनू है बीबी जमीला खातनू हज़रत बाबा फरीदुद्दीन गजंशकर रहमतुल्लाह अलैह की बड़ी बहन थी हज़रत साबिर पाक रहमतुल्लाह अलैह का सिलसिला नसब हज़रत अली रज़ियल्लाहु तआला अन्हु से मिलता है Hazrat Sabir Kaliyari Rahmatullah Alaih की वफ़ात इस्लामी तारीख के मुताबिक़ 13 रबीउल अव्वल 690 हि जरी में और अंग्रेजी तारिख के मुताबिक़ 23 मार्च 1291 ईस्वी को कलियर शरीफ में आपकी वफ़ात हुई

4-दोस्तों अब बात करते हैं भारत की मशहूर दरगाह की लिस्ट में नंबर 4 पर आनेवाली दरगाह हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया रहमतुल्लाह अलैह के बारे में

4) Dargah Hazrat Nizamuddin  Auliya R.A-दरगाह हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया रहमतुल्लाह अलैह

दोस्तों हज़रत निजामुद्दीन औलिया रहमतुल्लाह अलैह का नाम दुनिया भर में मशहूर है ये दरगाह दिल्ली में है इस दरगाह में हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया रहमतुल्लाह अलैह आराम फरमा है आपका पूरा नाम सय्यद निज़ामुद्दीन था आपके वालिद का नाम सय्यद अब्दुलाह बिन अहमद अल हुसैनी था और आपकी वालिदा का नाम बीबी ज़ुलेखा था हज़रत निजामुद्दीन औलिया रहमतुल्लाह अलैह की पैदाइश अंग्रेजी तारीख के मुताबिक़ 19 अक्टूबर 1238 ईस्वी में

और इस्लामी तारीख के मुताबिक़ 636 हिजरी उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में पैदा हुवे जब Hazrat Nizamuddin Auliya R.A की उम्र मुबारक 5 साल की हुई तो आपके वालिद इस दुनिया से पर्दा फरमा गए 16 साल की उम्र में हज़रत निजामुद्दीन और उनकी वालिदा दिल्ली चले आए आपकी वफ़ात अंग्रेजी तारीख के मुताबिक़ 3 अप्रैल 1325 ईस्वी को और इस्लामी तारीख के मुताबिक़ 18 रबीउल सानी 725 हिजरी में वफ़ात हुई

5-दोस्तों अब बात करते हैं भारत की मशहूर दरगाह की लिस्ट में नंबर 5 पर आनेवाली दरगाह हज़रत हाजी वारिस अली शाह रहमतुल्लाह अलैह के बारे में

5) Dargah Hazrat Haji Waris Ali Shah Dewa Sharif-दरगाह हज़रत  हाजी वारिस अली शाह देवा शरीफ

दोस्तों भारत की मशहूर दरगाह की लिस्ट में 5वाँ नाम देवा शरीफ का आता है इस दरगाह में हाजी वारिस अली (Haji Waris Ali) रहमतुल्लाह अलैह आराम फरमा हैं हाजी वारिस अली रहमतुल्लाह अलैह की पैदाइश 1819 ईस्वी में उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के देवा क़स्बे में हुई आपके वालिद का नाम हज़रत क़ुर्बान अली शाह था और आपकी वालिदा का नाम हज़रत बीबी सकीना था Hazrat Haji Waris Ali Rahmatullah Alaih की वफ़ात 7 अप्रैल 1905 ईस्वी में हुई और आपका मज़ार मुबारक उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के देवा शरीफ में है

Dargah In India

दोस्तों ये थी भारत की मशहूर Top 5 Famous Dargah आपको बता दूँ इन अल्लाह के वालियों की शान और मर्तबा बहोत बड़ा है अल्लाह के वली के दर पर जो  अपनी परेशानी लेकर जाता है इनके दर से उनकी परेशानी ख़त्म हो जाती है और उनकी सारी नेक मुरादे पूरी होती हैं मैंने बहोत ही कम अल्फ़ाज़ में बस उनके बारे में बताया है वरना इनकी शान तो बहोत बड़ी है उम्मीद है आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी होगी निचे कमेंट में लिख कर बताये की आपको ये पोस्ट कैसी लगी – Top 5 Famous Dargah in India Hindi-भारत की 5 मशहूर दरगाह

Makhdoom Ali Shah Mahimi Dargah Waqia In Hindi-मखदूम अली शाह माहिमी

नाज़रीन अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो

तो सदक़-ए-जारिया की नियत से ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक शेयर करें

Contents show

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *