शिहाब चित्तूर और पैदल हज का सफर-Shihab chittur and by walking hajj

शिहाब चित्तूर और पैदल हज का सफर-Shihab chittur and by walking hajj

दोस्तों हिन्दुस्तान से मक्का शरीफ का सफर वो भी पैदल करना मामूली बात नहीं बल्कि बहोत बड़ी बात है इस सफर को करने में बहोत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है लेकिन जब इरादे मज़बूत हो तो अल्लाह तआला उसमे कामयाबी अता करता है आज हम जानने वाले हैं शिहाब चित्तूर और पैदल हज का सफर उनका जिसकी की वजह से वो चर्चा में हैं

दोस्तों आज हम आपको शिहाब चित्तूर के बारे में बताने वाले हैं जो आज इंटरनेट पर बहोत तेज़ी के साथ वायरल हो रहे हैं इंटरनेट के प्लेटफार्म पर उनका नाम गूँज रहा हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है सब उनकी अगली मंज़िल को जानना चाहते हैं दोस्तों उस शख्स का नाम है शिहाब चित्तूर (Shihab Chittur) है.

शिहाब चित्तूर और पैदल हज का सफर-Shihab chittur and by walking hajj

शिहाब चित्तूर कौन है ? Shihab Chittur

दोस्तों शायद ही आज से कुछ महीने पहले इस शख्स के बारे में कोई जानता होगा लेकिन आज के दिन इस शख्स को सिर्फ हिन्दुस्तान ही में नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में इनके नाम के चर्चे हो रहे हैं आज हर कोई शिहाब चित्तूर का नाम ले रहा है आखिर क्या वजह है की शिहाब चित्तूर का इतना चर्चा हो रहा है तो चलिए जानते हैं शिहाब चित्तूर कौन हैं और क्यों वो आज इंटरनेट पर इतनी तेज़ी से वायरल हो रहे हैं.

और उनके उस काम के बारे में भी बताएँगे जिसकी वजह से आज हर किसी के ज़बान पर उनका नाम है शिहाब चित्तूर केरल के रहने वाले हैं और उन्होंने केरल से मक्का शरीफ पैदल हज करने का इरादा किया है उन्होंने अपना सफर जून 2022 में शुरू भी कर दिया है जिसकी वजह से उनके इस हौसले को लोग सलाम कर रहे हैं तो चलिए उनके इस सफर के बारे में जानते हैं.

शिहाब चित्तूर केरल के मल्लापुरम के रहने वाले हैं और इन्होने हिन्दुस्तान से पैदल हज करने का इरादा किया है और अपना सफर भी शुरू कर दिए हैं शिहाब बताते हैं की उन्होंने एक साल पहले ही इस सफर को करने का इरादा किया था और उन्होंने सफर की तैयारी भी शुरू की थी इस सफर पर जाने के लिए उन्हें कोई ऐसा शख्स नहीं मिला जो उन्हें सही से इस सफर के बारे में बता सके क्यों की कोई शख्स उन्हें ऐसा नहीं मिला जो उन्हें पैदल हज के बारे में बता सकता.

शिहाब खुद बताते हैं की उन्होंने इसकी तमाम तैयारियां की और उन्होंने विदेश मंत्रालय को भी अर्जी भेजी की वो पैदल भारत से मक्का शरीफ का हज करने के लिए जाना चाहते हैं पहले तो विदेश मंत्रालय ने इस बात से इंकार कर दिया क्यों की विदेश मंत्रालय को इस बात का अंदाजा नहीं था की पैदल हज के सफर में किस तरह के सामान की ज़रुरत होती है.

शिहाब चित्तूर कहाँ से होते हुवे मक्का पहुंचेंगे – Shihab Chittur route

लेकिन फिर शिहाब के जज़्बे को देखते हुवे उन्होंने तमाम देशो से बात कर के इसकी मंज़ूरी ले ली बताया जाता है की शिहाब का सफर 8600 किलोमीटर का है यानी इतना वो पैदल चलेंगे तब जाकर वो मक्का शरीफ पहुंचेंगे और उनका यह सफर 3 जून से शुरू हो गया है और वो इस सफर में हिन्दुस्तान से होते हुवे पकिस्तान,ईरान,ईराक़,क़ुवैत से होकर 2023 में हज के लिए पहुंचेंगे.

शिहाब चित्तूर कहाँ पहुँचे हैं ? Shihab Chittur location

आज जब हम इस पोस्ट को लिख रहे हैं तब वो गुजरात से होकर राजस्थान के लिए रवाना हो चुके हैं आपको बता दें की शिहाब के इस सफर में बॉर्डर तक उनके कुछ दोस्त भी उनके साथ हैं शिहाब अपने सफर का पूरा समय बनाकर चल रहे हैं की उन्हें एक दिन में कितना चलना है और सफर तय करना है.

शिहाब के इस सफर के चर्चे आज सिर्फ हिन्दुस्तान ही में नहीं बल्कि हिन्दुस्तान के बाहर भी है वो जहाँ-जहाँ से भी गुज़र रहे हैं लोग उनका इस्तक़बाल और स्वागत बहोत ही अच्छे अंदाज़ में कर रहे हैं हर कोई उनसे दुआ के लिए कह रहा है की जब वो मक्का और मदीना शरीफ पहुँचे तो लोगों के लिए दुआ ज़रूरकरें.

हर जगह की पुलिस और प्रशासन भी उनका साथ दे रही है और उनके साथ कुछ दूर चल कर उनकी इस नेकी में हिस्सा भी ले रही है दोस्तों वो जहाँ से भी गुज़र रहे लोग उनका बेहतरीन इस्तक़बाल और उनके हौसले को सलाम कर रहे हैं आज उनके चाहने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है आज शिहाब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें – दौलत कमाना और इसका सही इस्तेमाल करना

Note: दोस्तों ये सभी जानकारी इंटरनेट की मदद से ली गई है अगर किसी तरह की गलती हो लिखने में तो उसके लिए माज़रत चाहूंगा.

हम अल्लाह तआला से दुआ करते हैं की अल्लाह तआला शिहाब चित्तूर के इस सफर को आसान कर दे और उनके सफर में आने वाले सभी मुश्किल को आसान करे और हमें भी अपने प्यारे घर की ज़्यारत नसीब फरमाए और ज़्यादा से ज़्यादा नेक काम करने की तौफ़ीक़ अता फरमाए (आमीन)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *