Jinnat ki kahani-जिन्नात की दुनिया का राज़

Jinnat ki kahani-जिन्नात की दुनिया का राज़

अस्सलामु अलैकुम दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Jinnat ki kahani-जिन्नात की दुनिया का राज़ क्या है पूरा पढ़ने के बाद आपको बहोत से मालूमात हासिल होगी जिन्नातों के बारे में की जिन्नात कहाँ रहते हैं और क्या करते हैं वो इंसानो के साथ किस तरह से व्यवहार रखते हैं Jinnat ki kahani-जिन्नात की दुनिया का राज़बुज़ुर्गों से सुना है की इस दुनिया में इंसान के आने से पहले जिन्नात ने अपना बसेरा बना रखा था उनकी आबादी इंसानों से कई गुना ज्यादा है आज भी हर उस जगह जहाँ इंसान नहीं है वहां जिन्नात रहते हैं जब किसी घर को 40 दिन तक इंसान खाली छोड़ दें तो जिन्नात वहाँ बस जाते हैं अगर इंसान फिर उस घर में जाकर बसे तो वो जिन्नात उन्हें सताते हैं जिसके सबब इंसानों को कई मुश्किलात का सामना करना पड़ता है जिन्नात उन लोगों का जीना हराम कर देते हैं ताकि वह घर छोड़कर चले जाएं इसलिए बुजुर्ग हमें सलाह देते हैं जो घर 40 दिनों से ज्यादा खाली पड़ा है उस में बसने से पहले 40 दिन वहाँ शाम में चिराग जलाए ऐसा करने से जिन्नात को इत्तला मिल जाती है कि अब यहां इंसान आने वाले हैं फिर वह अपने लिए दूसरा ठिकाना ढूंढ लेते हैं और वहां से निकल जाते हैं

Jinnat kaha rahte hai जिन्नात अपना ठिकाना किस तरह बनाते हैं

इंसानों की तरह ही जिन्नात भी अल्लाह के मख्लूक़ होते हैं उनके भी परिवार होते हैं वो भी अपने बाल बच्चों के साथ मिलजुल कर जिंदगी गुज़ारते हैं मगर रौशनी से जिन्नात घबराते हैं अंधेरों में रहते हैं जिस जगह हमेशा अंधेरा रहता है जिन्नात उस जगह पर अपना कब्जा जमा लेते हैं वो अपने बाल बच्चों के साथ हंसी-खुशी जिंदगी गुज़ारते हैं उनके बच्चे हमारे बच्चों की तरह मौज और खेलकूद करते हैं जब हम अचानक वहां चले जाते हैं तो हमारे जाने से उनके उठने बैठने सोने जागने और आराम में खलल पड़ता है तो वो हमें वहां से निकालने के लिए डराते हैं और धमकाते हैं हमने सुना है कि जिन्नात सिर्फ ज़मीन पर ही नहीं बल्कि दूसरे सयारों पर भी बसते हैं
वो इस ज़मीन पर बसने से पहले  दूसरे सयारों पर आबाद रहकर काफी तरक्की कर चुके हैं साइंस में भी हमसे बहुत ज्यादा आगे निकल चुके हैं वो उड़नतश्तरीयों के जरिए सारी कायनात के चक्कर लगाते रहते हैं अक्सर रातों में वो हमारी जमीन पर भी मालूमाती काम से आते-जाते रहते हैं अगर उन्हें कोई अकेला इंसान उन्हें कहीं मिल जाता है तो उसे पकड़ कर ले जाते हैं इसलिए बुज़ुर्गों ने हमें हिदायत दी हैं कभी अकेले घरों की छतों पर ना सोया करें अक्सर जिन्नात लोगों को ज़मीन से उठाकर अपने सयारों पर ले जाते है और ले जाकर उनसे ज़मीन के मुताबिक पूछ-ताछ करते हैं और फिर जमीन पर छोड़ जाते हैं मगर जब इंसान ज़मीन पर आते हैं तो उन्हें कुछ याद नहीं रहता वो बाकी जिंदगी बेखुदी में गुज़ार देते हैं हमेशा किसी नशे में रहते हैं पता नहीं उनको क्या हो जाता है अपने होशो हवास खो चुके होते हैं

इस दुनिया के सायंस ने भी उनके बारे में पता करना शुरू किया मगर वो हमसे बहुत चालाक मख्लूक़ है अपना भेद नहीं बताती और वो बहोत ताकतवर हैं उनसे दूरी में ही हमारी भलाई है वैसे अल्लाह बड़े हिक़मत वाला है और हम पर उसकी बड़ी मेहरबानी है वह उन्हें हमें बेवजह तंग करने से रोके हुए हैं अल्लाह ताला ने हमको अशरफुल मख़लूक़ात का दर्जा दे रखा है अगर हम अपनी अकल और हिम्मत से काम ले तो अल्लाह की बनाई हुई सारीमख़लूक़ात  पर हुकूमत कर सकते हैं लेकिन शर्त यह है कि हम अल्लाह और उसके रसूल सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के बताए हुए रास्ते पर जिंदगी गुज़ारे अल्लाह ने हमारी रहनुमाई के लिए कुरान शरीफ अता किया है इसे पढ़कर समझें तो सारे आलम पर हुकूमत करने का राज़ इसी में पोशीदा है अगर हमने क़ुरआन शरीफ को समझ कर पढ़ना शुरू कर दिया तो अल्लाह हम से खुश होगा हमें इतनी ताकतों का मालिक बना देगा की जिन्नात ही नहीं शैतान और उनसे भी खतरनाक मख़लूक़ हमसे खौफ खाएंगी हमारा बाल भी बांका नहीं कर सकेगी

Achche aur bure jinnat-अच्छे और बुरे जिन्नात

जिन्नातों में भी अच्छे और बुरे जिन्नात होते हैं अच्छे जिन्नात इंसानों से दोस्ती करना पसंद करते हैं और वो अक्सर हमारी इबादतगाहों में आकर नमाज़ अदा करते हैं इसलिए बताया जाता है कि रात में कहीं भी रास्तों में ऐसे ना सोया करें की दूसरी मख़लूक़ के आने जाने में रूकावट बनो वरना वो गुस्सा होकर बहोत सी तकलीफ पहुंचा सकते हैं वैसे बिना वजह किसी इंसान को सताने या तकलीफ देने की इजाजत अल्लाह ने उन्हें नहीं दी है जिन्नात बहोत आसानी से अपना भेस बदल सकते हैं वो जिस तरह चाहे अपने आपको बदल दे और बहोत हीआसानी के साथ हजारों मील का सफर तय कर सकते हैं और वो दुनिया की हर ज़बान समझ और बोल सकते हैं उन्हें अल्लाह पाक ने इतनी सारी ताक़तें अता कर रखी हैं जबकि एक इंसान इतनी ताक़त नहीं रखता

Jinnat se dosti karne ka tarikaजिन्नात को बस में करने का तरीका

मगर अल्लाह के प्यारे बन्दों में कुछ इंसान जो अल्लाह के हुक्म की पूरी पाबंदी करते हैं अल्लाह ने उन्हें जिन्नात तो क्या कायनात के हर मख्लूक़ पर फतह हासिल करने की क़ूवत और ताक़त दे देता है ये जिन्नात को भी इंसान का फरमाबरदार बना देते हैं शर्त यह है कि अल्लाह की रज़ा हासिल कर लें जो अल्लाह की रज़ा हासिल कर लेता है अल्लाह उन्हें सारी ताक़ते अता कर देता है  इन्हीं लोगों को हम अल्लाह के वली कहते हैं हम इंसानों में आज भी कुछ इंसान अपने आप को आमिल कहकर जिन्नात उतारते हैं और भारी-भारी रकम तलब करते हैं वह खुद को जिन्नात को मुट्ठी में लेने के अमलियात के माहिर बताते हैं मगर जहां तक हमारी मालूमात हैं उनके मुताबिक अगर कोई इंसान जिन्न को क़ाबू में कर ले तो वो आम इंसानों से कुछ क्यों मांगेगा बल्कि वो जिन्न से मांगेगा

जिन्न उन्हें वो सब कुछ घर  लाकर देगाजिसकी उन्हें ज़रुरत है तो उनको हम से पैसे ले आने की क्या जरूरत है हमने जिन्नात को अपने क़ाबू में लेने के बारे में भी सुना है उसके लिए कुराने पाक में कुछ मख़सूस आयात के विर्द करने का कुछ खास तरीका है कुछ खास शर्त और परहेज़ भी वाजिब है ये हर किसी के बस की बात नहीं होती कि वह जिन्नात को अपने काबू में कर सके जो कोई उसे अपना ताबेदार बना लेता है तभी उसे कई मुश्किल का सामना करना पड़ता है जिन्नात हर वक़्त हुकुम करो आक़ा कहते हुवे आगे आ जाता है जब कोई काम आमिल करने के लिए हुकुम देता है तो लम्हा भर में इधर से उधर होकर वो अपना काम करके फिर हाज़िर हो जाता है हुकुम करो आक़ा कहते हुए

आमिल को सोने और खाने पीने नहीं देता वो हम इंसानों की तरह वो बेकार नहीं रह सकते हमेशा कुछ ना कुछ उठाकर पटकते रहते हैं कुछ बुज़र्गों ने जिन्नात के हाथ रातों-रात मसाजिद तामीर करवाई है ये ऐसी मख्लूक़ है जिनका मिजाज़ हमसे अलग है वह हमसे अलग ही रहे तो बेहतर होगा अगर हम इंसान चाहे तो जिन्नात भी हमसे खौफ खाएंगे हैं शर्त यह है की उस इंसान के दिल में खुदा का खौफ हो और किसी चीज का लालच ना हो अगर लालच हो तो अल्लाह की मख्लूक़ की मुफ्त में खिदमत करने की लालच हो तब जिन्नात भी उससे खौफ खाएंगे

अल्लामा इक़बाल और दुरूद शरीफ की फ़ज़ीलत-allama iqbal darood sharif

दोस्तों उम्मीद है हमारी यह जानकारी Jinnat ki kahani और जिन्नात की दुनिया का राज़ आपको पसंद आई होगी इसी तरह की और मालूमात हासिल करने के लिए हमारी और पोस्ट को पढ़े और लोगों तक इसे शेयर ज़रूर करें और कुछ जिन्नातों के बारे में जानते है तो निचे कमेंट कर के ज़रूर बताएं

नाज़रीन अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो

तो सदक़-ए-जारिया की नियत से ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक शेयर करें

Contents show