मरने से पहले की निशानियां और मरने के बाद क्या होता है In Islaam

 दोस्तों कहते है की अल्लाह तआला के खौफ से गिरने वाला आँसू बेशक छोटा ही सही, लेकिन उसमें इतनी ताकत होती है की वो समंदर के बराबर गुनाह को मिटा सकता है। अल्लाह तआला से दुआ है की वो हमारे दिलों को अपनी मोहब्बत की तरफ मोड़ दे दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं की मरने वाले हैं इंसान कैसे पता चलता है की वो मर चुका है, मरने से पहले की निशानियां और मरने के बाद क्या होता है In Islaam मुर्दे शख्स को शुरू में इसका पता नहीं होता कि वो मर गया है.

उसे लगता है की वो कोई ख्वाब देख रहा है जैसे की हम लोगो में से कई लोगो ने ऐसा ख्वाब देखा होगा की वो मर चुके है वो ख्वाब में देखते हैं की सब रो रहे हैं और लोग उन्हें ग़ुस्ल दे रहे हैं और उन्हें क़ब्रिस्तान की तरफ ले जा रहे हैं उसे तब तक लगता है की वो ख्वाब देख  देख रहा है।  लेकिन जब उस शख्स को क़ब्र में दफ़न कर दिया जाता है और सब लोग चले जाते हैं और वो शख्स ज़मीन के अंदर अकेला रह जाता है.

तो अल्लाह तआला उसके रूह को फिर से उसके जिस्म में डाल देता है वो शख्स आँख खोलता है और अपने बुरे ख्वाब से जागता है पहले तो वो बहोत खुश होता है और उसे लगता है की वो अब तक सिर्फ एक बुरा ख्वाब देख रहा था और वो अब अपनी नींद से जाग चूका है। उसके बाद वो अपने बदन को छूने लगता है जो अभी भी कफ़न में लिपटा हुवा है। तो वो हैरानी से सोचने लगता है की मेरे कपडे जो मैंने पहने थे वो कहाँ गई और मैं कौन सी जगह पर हूँ जहाँ इतनी कीचड और गंदगी है मैं यहाँ कैसे पहुँच गया.

फिर उसे एहसास होने लगता है कि वो ज़मीन के अंदर यानी कब्र में है। और जो कुछ उसने अब तक महसूस किया वो कोई ख्वाब नहीं बल्कि एक हकीकत है। उसको एहसास हो जाता है कि वो सच में मर चुका है। वह हर तरह से कोशिश करता है अपने रिश्तेदारों के नाम लेकर चिल्लाता है और जोर से चीखता है। लेकिन उसे कोई जवाब नहीं देता फिर उसे इस बात का एहसास होता है की वहाँ अल्लाह के सिवा कोई उसकी मदद नहीं कर सकता.

और फिर वो अल्लाह से माफ़ी मांगता है और रोने लगता है और अल्लाह से फ़रियाद करता है की या अल्लाह मुझे माफ़ कर दे वो बहोत ही डर की खौफ में चिल्लाता है और रो-रो कर अल्लाह की बारगाह में दुआ मांगता है दोस्तों अगर वहीँ अगर वो कोई अच्छा इंसान होगा तो मुस्कुराते चेहरे वाले दो फ़रिश्ते उसको तसल्ली देने के लिए उसके पास में बैठ जाएंगे और उसकी खिदमत करेंगे.

अगर वो शख्स बुरा है तो फ़रिश्ते उसके खौफ को बढ़ा देंगे दुनिया में उसने जो बुरे काम किये हैं उसे उसकी सज़ा का एहसास कराएंगे। उसके बुरे कामों के मुताबिक उसको अज़ीयत देंगे दोस्तों इसी लिए हमें और आपको चाहिए की दुनिया में बुरे कामों से बचे और ज़्यादा से ज़्यादा नेक काम करें लोगों के साथ अच्छा सुलूक़ करें अपने माँ बाप की खिदमत करे इस पोस्ट में हमने यही पढ़ा की मरने से पहले की निशानियां और मुर्दे के साथ क्या कुछ होता है क़ब्र में.

इसे भी पढ़ें – शद्दाद और उसकी जन्नत का वाक़्या-Shaddad Aur Uski Jannat Ka Waqia

दुआ – मरने से पहले की निशानियां और मरने के बाद क्या होता है In Islaam

अल्लाह तआला से दुआ है की ऐ मेरे परवरदिगार मेरे गुनाह मेरे मां-बाप के गुनाह मेरे तमाम, खानदान वालों, तमाम दोस्तों और जितने लोग इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं उन तमाम के गुनाहों को माफ कर दे। ऐ मेरे परवरदिगार हमारी दुनिया की मुश्किलों को आसान कर दे, अँधेरी क़ब्र में ऐ मेरे परवरदिगार हमें मायूस न करना, ऐ मेरे परवरदिगार अँधेरी क़ब्र में हमारे साथ रहना हमें अपने प्यारे नबी का दीदार नसीब करना, ऐ मेरे परवरदिगार हमको क़ब्र के अज़ाब से बचाना ऐ मेरे परवरदिगार जब हम इस दुनिया से रुखसत हो तो हमारी जुबां पर क़लमा शहादत हो.

ऐ मेरे परवरदिगार हमें इस दुनिया में अकेला मत छोड़ना, या अल्लाह हर मुसीबत में हमारी हिफाज़त करना, अल्लाह तआला हम सबके सग़ीरा और क़बीरा गुनाह कोमाफ फरमा दे. ऐ अल्लाह हम सबको सेहत और तंदुरुस्ती वाली ज़िन्दगी अता फरमा दे, और जिनके माँ-बाप में से कोई भी इस दुनिया से गुज़र चुके हैं अल्लाह उनके क़ब्र को जन्नत के बाग़ों में से एक बाग़ बना दे, और उनको जन्नत में आला और बड़ा मर्तबा अता फरमा जिनके माँ-बाप ज़िंदा हैं अल्लाह उनके औलादों को उनका बेहतरीन खिदमत करने वाला बना दे आमीन.

दोस्तों उम्मीद है आपको ये पोस्ट जिसमे हमने आपको बताया है की मरने से पहले की निशानियां और मरने के बाद क्या होता है In Islaam पसंद आई होगी इस पोस्ट और लोगों तक शेयर ज़रूर करें और इसी तरह के इस्लामी मालूमात हासिल करने के लिए हमारी वेबसाइट Bahareshariat.com को चेक करे और अपनी राय कमेंट में ज़रूर लिखें अल्लाह तआला से दुआ है की अगर लिखने या पढ़ने में किसी तरह की गलती हुई हो तो अल्लाह अपने रहमो-करम से माफ़ करे आमीन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *