अज़ान के बाद की दुआ हिंदी में-Azan ke baad ki dua hindi

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे अज़ान के बाद की दुआ हिंदी में हज़रत जाबिर बिन अब्दुल्लाह रज़ियल्लाहु तआला अन्हो से रिवायात है कि अल्लाह के प्यारे नबी हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इरशाद फरमाया के जो शख्स भी अज़ान को सुनकर इस दुआ को पढ़ेगा तो इंशाअल्लाह उसे क़यामत के दिन मेरी शफ़ाअत मिलेगी.

दोस्तों वो दुआ कौन सी हैं, जो हमारे आक़ा नबी-ए-करीम हुज़ूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने हमें अज़ान सुनने के बाद पढ़ने का हुक्म दिए तो दोस्तों हम आपको वो दुआ बताते हैं.

अज़ान के बाद की दुआ - Azan ke baad ki dua hindi me

अल्लाहुम्मा रब्बा हाज़िहिद दावती-त-ताम्मति वस्सलातिल
कायिमति आती सैस्यिदिना मुहम्मदा नील वसिलता वल
फ़ज़ीलता वद्दरजतर-रफ़ीअता वब”असहू मक़ामम महमूदा
निल्लज़ी व’अत्तहू वर ज़ुक्ना शफ़ाअतहु यौमल क़ियामती
इन्नका ला तुखलिफुल मीआद.

अज़ान के बाद की दुआ की तर्जुमा - Azan ke baad dua ki tarjuma hindi me

ऐ अल्लाह इस दावते ताम्मा और कयामत तक बाकी रहने
वाली नमाज़ के रब तू हमारे सरदार मुहम्मद सल्लाल्लाहु
तआला अलैहि व सल्‍लम को वसीला और फजीलत और
बुलंद दर्जा अता कर और उनको मकामे मेहमूद में खड़ा कर
जिस का तूने वादा किया हे और हमें कयामत के दिन उनकी
शफाअत नसीब कर बेशक तू वादा के खिलाफ नहीं करता.

अज़ान के बाद की दुआ अरबी में - Azan ke baad ki dua Arabi me

اَللّٰہُمَّ رَبَّ ھٰذِہِ الدَّعْوَةِ التَّآمَّةِ وَالصَّلٰوةِ الْقَآئِمَةِ

اٰتِ مُحَمَّدَنِ الْوَسِیْلَةَ وَالْفَضِیْلَةَوَالدَّرَجَتَہ الرَّفِیٌعَتَہ

وَابْعَثْہُ مَقَامًا مَّحْمُوْدَنِ الَّذِیْ وَعَدْتَّہ وَر زُکنا شَفاعَتَھُ

یَوٌمَ الٌقِیٰمَتہِ اِنَّکَ لَا تُخٌلِفُ الٌمِیٌعَاد

अज़ान के बाद की दुआ इंग्लिश में - Azan ke baad ki dua English me

Allaahumma Rabba Haazeehid Daawati-Ta-Taammati wassalaatil Kaayimati

Aatee Sayyidina Muhammada Nil wasilata wal Fazeelata waddarajatar Rafeeata

Wab’asahoo Maqaamam Mahamooda Nillazee W’attahoo War Zukna Shafaatahu

Yaumal Qiyaamatee Innaka La Tukhliful Meeaad.

अज़ान के बाद की दुआ की फ़ज़ीलत - Azan ke baad ki dua ki fazilat

दोस्तों एक फ़ज़ीलत तो हमने पहले ही जान ली की जो भी अज़ान के बाद इस दुआ को पढ़ेगा उसे अल्लाह के प्यारे नबी की शफ़ाअत वाजिब होगी दोस्तों ये हदीस मुस्लिम शरीफ में, अबू दाऊद, तिर्मिज़ी, निसाई, अहमद बिन हम्बल, और कई हदीस शरीफ में अज़ान के बाद की दुआ को पढ़ने की फ़ज़ीलत बताई गई है.

हदीस शरीफ में हैं हज़रत अब्दुल्लाह इब्ने उमर बिन आस रज़ियल्लाहु तआला अन्हुमा से रिवायत है की अल्लाह के प्यारे नबी हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया जब तुम मोअज़्ज़िन को अज़ान देते हुवे सुनो तो उसी तरह कहो जिस तरह वो कहता है फिर मुझ पर दुरूद भेजो जो शख्स भी मुझ पर एक बार दुरूद शरीफ भेजता है अल्लाह तआला उस पर 10 रहमतें नाज़िल फरमाता है फिर अल्लाह तआला से वसीला तलब करो दोस्तों ये जो वसीला तलब करने का हुक्म है वो अज़ान के बाद की दुआ में है अल्लाह के नबी ने फ़रमाया की मेरे लिए वसीला तलब करो अज़ान के बाद की दुआ में.

दोस्तों ये जो वसीला है ये जन्नत में एक मंज़िल है जो की अल्लाह तआला के बन्दों में से सिर्फ किसी एक को मिलेगी वसीला एक ऐसी जगह है जन्नत में जिसके बारे में अल्लाह के प्यारे नबी हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया अल्लाह के बन्दों में सिर्फ एक ही बन्दे को वो मक़ाम मिलेगी अल्लाह के नबी ने फ़रमाया मुझे उम्मीद है वो बंदा मै ही हूँ जिसे वो मक़ाम मिलेगी लेकिन जिसने इस वसीला को मेरे लिए तलब किया उसे मेरी शफ़ाअत वाजिब होगी सुब्हानअल्लाह.

दोस्तों हर शख्स चाहेगा की उसे क़यामत के दिन अल्लाह के प्यारे नबी हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शफ़ाअत मिले जिसे भी अल्लाह के नबी की शफ़ाअत मिलेगी वो हिसाबो किताब से बच जाएगा और सीधे जन्नत में दाखिल होगा दोस्तों सोचने वाली बात ये है की हमारे आमाल क्या इतने अच्छे हैं की हम अल्लाह तआला के सवालों के जवाब दे सकें इसी लिए जिसे अल्लाह के नबी की शफ़ाअत मिलेगी वो इन सवाल और जवाब से बच जाएगा शफ़ाअत उन्हें मिलेगी जो अज़ान के बाद की दुआ पढ़ेगा.

यह भी पढ़ें – आयतल कुर्सी की फ़ज़ीलत || Ayatul Kursi padhne Ki Fazilat

ये है अज़ान सुनने के बाद की दुआ आप जब भी अज़ान सुनें तो अज़ान सुनकर इस दुआ को फौरन ज़रूर पढ़ें. अगर आप इस दुआ को पढ़ेंगे तो इंशाअल्लाह क़यामत के दिन हमारे आक़ा हुज़ूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शफ़ाअत मिलेगी. दोस्तों इस पोस्ट को यानी इस दुआ को अपने तक ना रखें इस को तमाम लोगों तक शेयर करके सवाब के हक़दार बने सदक़ा की नीयत से इस दुआ को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये. अल्लाह, पाक हम तमाम लोगों को कहने, सुनने से ज्यादा अमल करने की तौफीक अता फरमाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *