2024 रमज़ान कब शुरू हो रहा है? ramzan kab se start hai 2024

2024 रमज़ान कब शुरू हो रहा है? ramzan kab se start hai 2024 india

दोस्तों कुछ ही दिनों के बाद रमज़ान का मुबारक और बरकत वाला महीना शुरू होने वाला है. इसलिए सबसे पहले तो आप सभी भाई बहनों को 2024 रमज़ान की मुबारकबाद आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं. की इस साल यानी की 2024 में रमज़ान के मुबारक महीने की शुरुआत कितने तारीख से होने वाला है? यानी कि इस साल रमज़ान का महीना कब और कितने तारीख से शुरू होने वाला है और भारत में पहला रोजा कितनी तारीख को और किस दिन रखा जाएगा.

और साथ में हम आपको तीन ऐसे काम भी बताने वाले हैं जिनको हर मुसलमान को रमज़ान के मुबारक महीने के इस्तकबाल में ज़रूर करना चाहिए. यानी कि रमज़ान का मुबारक महीना शुरू होने से पहले ये तीन काम हर मुसलमान को ज़रूर करने चाहिए. इसलिए आज का ये पोस्ट आप सभी के लिए बहुत खास है. दोस्तों जैसा कि हम सभी इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि रमज़ान का महीना इस्लाम में सबसे बरक़त और रहमत वाला महीना है. इस महीने को नेकियों का सीज़न भी कहा जाता है क्योंकि रमजान के मुबारक महीने में अल्लाह तआला अपने बंदों के लिए नेकियों पर मिलने वाले सवाब को बढ़ा देता है.

यानी की अगर कोई शख्स रमज़ान के इस मुबारक महीने में एक नेकी करता है तो अल्लाह तआला उस एक नेकी का 10 या 70 गुना बढ़ाकर अता करता है. मतलब की रमजान के महीने में हर नेकी पर मिलने वाला सवाब 10 गुना तक बढ़ा दिया जाता है. इसलिए हमारे प्यारे नबी हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इरशाद फरमाया हैं. की बदनसीब है वो शख्स जो रमज़ान के मुबारक महीने में भी अल्लाह की रहमत से महरूम रह जाता है और अपनी मगफिरत से महरूम रह जाता है. दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको इसी मुबारक महीने की खबर देने वाले हैं और आपको बताने वाले हैं कि इस साल यानी की 2024 में रमज़ान के मुबारक महीने का आगाज़ कब और कितने तारीख को होने वाला है.

2024 रमज़ान कब शुरू हो रहा है? ramzan kab se start hai 2024 india

इस साल पहली तरावीह कितनी तारीख को पढ़ी जाएगी और पहला रोज़ा कितनी तारीख को जाएगा दोस्तों, सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि इस साल मार्च के महीने में यानी कि 11 मार्च 2024 से रमज़ान के मुबारक महीने का आगाज़ होने जा रहा है. इस साल रमज़ान के महीने का पहला रोज़ा इंशाअल्लाह 11 मार्च 2024 के दिन रखा जाने वाला है क्योंकि 2024 के जीतने भी इस्लामिक कैलेंडर है। उन सब के मुताबिक 2024 में पहली तरावीह 10 मार्च की रात पढ़ी जाएगी और इसी रात सेहरी भी खाई जाएगी यानी सेहरी करने की तारिख 11 मार्च होगी.

और इंशाअल्लाह 11 मार्च 2024 के दिन इस साल का पहला रोज़ा रखा जाएगा मगर इसके साथ ही दोस्तों मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि ये तारीख एक दिन आगे या पीछे भी हो सकती है क्यों कि उर्दू में भी 30 और 29 का महीना होता है लेकिन कैलेंडर के मुताबिक उम्मीद 11 मार्च का ज्यादा बताया जा रहा है

दोस्तों ये बात बता तो सभी को मालूम ही होगा की इस्लाम में कोई भी महीना चाँद के हिसाब से ही तय किया जाता है क्यों की चाँद 29 और 30 दोनों भी हो सकता है इस लिए चाँद देख कर ही पता चलेगा की रमज़ान किस दिन से शुरू होगा अगर रमज़ान का चाँद 1 दिन आगे या पीछे हुआ तो फिर ये तारीख भी 1 दिन आगे और पीछे हो सकती है। इसलिए आप इस तारीख को बिल्कुल भी फिक्स ना समझे और चाँद दिखने तक का इंतजार करें.

2024 रमज़ान में 3 काम ज़रूर करें – 3 kaam ramzan 2024 me kare

दोस्तों आपको 3 ऐसे काम बताते हैं जिनको हर मुसलमान को रमज़ान के इस्तकबाल में ज़रूर करने चाहिए यानी कि रमज़ान का महीना शुरू होने से पहले ज़रूर करने चाहिए.

1) अल्लाह तआला का शुक्र अदा करें दोस्तों सबसे पहला काम तो यह है कि आप रमज़ान के मुबारक महीने की खुशी में अल्लाह तआला का शुक्र अदा करें, क्योंकि हमें ये मुबारक महीना एक बार फिर से नसीब हुआ है. ना जाने कितने ही लोग ऐसे हैं जो पिछली बार रमज़ान में हमारे साथ थे, लेकिन वो इस बार इस दुनिया में नहीं है यानी की उनका इंतकाल हो चुका है. मगर हम खुशनसीब हैं कि हमें एक बार फिर से ये रमज़ान का मुबारक महीना नसीब हुआ है। इसलिए हम सबको चाहिए कि हम रमज़ान के इस्तकबाल में अल्लाह तआला का खूब शुक्र अदा करें। अल्लाह के करम से एक बार फिर हमें ये रहमत और बरक़त वाला महीना नसीब हुआ है.

2) रमज़ान के महीने की कद्र करें दोस्तों दूसरा काम ये है कि हम रमज़ान के महीने की कद्र करें. रमज़ान के महीने में वक्त का सही इस्तेमाल करें। रमज़ान का महीना शुरू होने से पहले हम लोग ये पक्का इरादा करें कि हम इस बार रमज़ान के पाक महीने में ज़्यादा से ज़्यादा वक्त क़ुरआन शरीफ की तिलावत करने में लगाएँगे. अल्लाह का ज़िक्र करने में लगाएँगे यानी की हम अपना कीमती वक्त रमज़ान के महीने में ज़्यादा से ज़्यादा अल्लाह की इबादत करने में गुज़ारा करेंगे और इस महीने में हर बुरे काम से खुद को बचाएँगे.

अल्लाह तआला हमें रमज़ान के महीने की तरह ही बाकी महीनो में भी ज़्यादा नेक काम करने और बुरे काम से बचने की तौफ़ीक़ अता फरमाए। दोस्तों अफसोस आज कुछ लोग ऐसे भी हैं जो रमज़ान का मुबारक महीना टीवी देख कर या मोबाइल चलाकर अपना वक्त बर्बाद कर देते है और यही नहीं कुछ बदनसीब लोग तो ऐसे भी हैं जो इस मुबारक महीने में भी फ़िल्में देख कर या नाच गाना देखकर रमज़ान के महीने को गुजार देते है। अल्लाह के प्यारे नबी हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया है कि अगर कोई शख्स रमज़ान के मुबारक महीने में रोज़ा रखकर अपनी ज़ुबान का गलत इस्तेमाल करता है और बुरे कामों को करना नहीं छोड़ता है तो अल्लाह ताला को ऐसे इंसान से कोई गरज नहीं की वो अपना खाना पीना छोड़ दे.

3)  खूब तौबा करे दोस्तों तीसरा काम ये है कि रमज़ान का महीना शुरू होने से पहले आप अल्लाह तआला से खूब तौबा और इस्तग़फ़ार करें यानी कि रमज़ान का महीना शुरू होने से पहले अल्लाह तआला से अपने गुनाहों की माफी माँगे रमज़ान का जो मुबारक महीना हमें मिला है, उसमें हम खूब नेक काम कर के ढेर सारी नेकीयों को जमा कर सके दोस्तों जैसे ही रमज़ान का महीना करीब आता था तो हमारे प्यारे नबी हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम रमज़ान के मुबारक महीने की तैयारियों में लग जाते थे ग़रीबों में सदक़ा और ख़ैरात किया करते थे.

इसे भी पढ़ें – शब-ए-बारात कब है और इसे क्यों मनाया जाता है-Shab e Barat kab hai 2022

हर तरह की इबादत की तैयारी में अल्लाह के प्यारे नबी और सहाबा रज़ियल्लाहु तआला अन्हो करते थे. दोस्तों कुछ ही दिनों के बाद रमज़ान का मुबारक महीना 2024 रमज़ान कब शुरू हो रहा है? ramzan kab se start hai 2024 india शुरू होने वाला है इस महीने के पुरे रोज़े रखें क़ुरआन शरीफ की तिलावत करें अल्लाह तआला से दुआ है की अल्लाह हम सबको इस मुबारक महीने में ज़्यादा से ज़्यादा नेकी करने की तौफ़ीक़ अता फरमाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *