माँ की बद्दुआ से क़ब्र का अज़ाब-qabar ka azab waqia

अस्सलामु अलैकुम, दोस्तों आज हम जानने वाले हैं एक ऐसे शख्स के बारे में जिस पर क़ब्र का अज़ाब हो रहा था और उसकी चीखो-पुकार सुनकर अल्लाह के प्यारे नबी सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की आँखों में आँसू आ गए और आपने उसकी माँ को क़ब्र पर बुलाया. ये वाक़्या है माँ की बद्दुआ से क़ब्र का अज़ाब-qabar ka azab waqia आपसे गुज़ारिश है इस वाक़्या को पूरा ज़रूर पढ़ें, इसे पढ़कर आपके आँखों में भी आँसू आ जाएँगे.

हुज़ूर नबी पाक सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने हज़रत अबूज़र रज़ियल्लाहु तआला अन्हो से फ़रमाया आओ चलो ज़रा गरीबों की खबर गिरी कर ली जाए. हज़रत अबूज़र रज़ियल्लाहु तआला अन्हो ने पूछा, या रसूलल्लाह सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम आप किन लोगों के बारे में कह रहे रहे हैं, अल्लाह के नबी सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया मैं उन लोगों के बारे में कह रहा हूँ जिन्हें कोई देखने नहीं जाता, हज़रत अबूज़र रज़ियल्लाहु तआला अन्हो ने कहा या रसूलल्लाह सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम शायद आप मुर्दों के बारे में कह रहे हैं.

आप सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया हाँ मैं उनके बारे में ही कह रहा हूँ उसके बाद हज़रत अबूज़र रज़ियल्लाहु तआला अन्हो ने फ़रमाया हम उठे और कब्रिस्तान जा पहुंचे, आप सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम एक कब्र पर जाकर रुक गए और उस क़ब्र वाले के लिए अल्लाह के नबी दुआ करने लगे और आपकी आँखों में आंसू भी थे हज़रत अबूज़र रज़ियल्लाहु तआला अन्हो ने पूछा या रसूलल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम किस चीज़ ने आपकी आँखों को नम कर दिया, आप ने फरमाया ऐ अबूज़र दरअसल इस क़ब्र वाले पर अज़ाब हो रहा है और ये मेरा एक उम्मती है.

इसके बाद हज़रत जिब्रईल अलेहिस्सलाम अल्लाह के हुक्म से वहाँ हाज़िर हुवे और फरमाया, ऐ मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम आप का रोना सुनकर फरिश्तों ने भी रोना शुरू कर दिया है, या रसूलल्लाह सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम अब आप इसके हक में दुआ कर दीजिए, उसके बाद आप सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने उस क़ब्र वाले के लिए दुआ फरमा दी, अचानक क़ब्र से एक आवाज़ आई या रसूलल्लाह सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम मुझे अल्लाह के अज़ाब से बचाए मेरे ऊपर नीचे दाएं बाएं चारों तरफ आग ही आग है दोस्तों उस क़ब्र से चीखो-पुकार की आवाज़ आ रही थी, अल्लाह के प्यारे नबी सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने फरमाया.

माँ की बद्दुआ से क़ब्र का अज़ाब-qabar ka azab waqia

ऐ नौजवान तुझे किस बात पर अज़ाब हो रहा है? कब्र से आवाज़ आई मेरी माँ की बद्दुआ की वजह से उसके बाद आप सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने हज़रत अबूज़र से फरमाया लोगों के बीच जाकर ये ऐलान कर दो की इस क़ब्र में जिसका मुर्दा हो उसकी क़ब्र के पास हाज़िर हो जाए, उसके बाद लोग अपने घरों से निकले और उस क़ब्र के पास आ गए, थोड़ी देर में एक बूढ़ी औरत भी अपनी लाठी का सहारा लेते हुए उठती-बैठती क़ब्र के पास पहुंची.

और क़ब्र के सिरहाने आकर खड़ी हो गई तो प्यारे नबी सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने पूछा ये क़ब्रवाला तुम्हारा कौन था? उस बूढ़ी औरत ने जवाब दिया या रसूलल्लाह ये मेरा नूरे नज़र मेरा बेटा था, आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया क्या तुम इससे नाराज़ थी? बूढ़ी औरत ने कहा नहीं तो लेकिन हाँ एक बार ऐसा हुआ था कि वो नशे की हालत में मेरे पास आया, मुझे खूब बुरी-भली सुनाई और मुझे मार कर मेरा हाथ भी तोड़ दिया उस वक्त मेरी ज़ुबान से.

ये अल्फ़ाज़ निकल गया, जा अल्लाह तआला तुझसे कभी राज़ी ना हो रहमते आलम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का दिल भर आया और फरमाया अब इस पर रहम कर दो इसे माफ़ कर दो, तुम पर भी रहम किया जाएगा ज़रा क़ब्र पर कान लगाकर तो सुनो की क़ब्र के अंदर क्या हंगामा मचा हुआ है तो उस बूढ़ी औरत ने क़ब्र में से अजीबो-गरीब पुकार सुनी या रसूलल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम अल्लाह के अज़ाब से बचाएं.

यह भी पढ़ें – दिल को सुकून कैसे मिलता है? Dil ke sukoon ki 5 chizen

और मुझे अमान दिलवाएं, मेरे ऊपर-नीचे, दायें बायें, चारों तरफ आग ही आग है, जब उस बुढ़िया ने ये फरियाद सुनी तो खूब रोई और कहा या रसूलल्लाह सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम, अब मैं इससे राज़ी हो गई हूँ इतना सुनना था की वो नौजवान क़ब्र से चीख उठा प्यारी माँ अब आप लौट जाएँ, मेरा काम हो गया अल्लाह पाक ने मुझ पर रहमो-करम फरमा दिया है. मोहतरम अज़ीज़ दोस्तों अल्लाह पाक हम सब पर भी रहम फरमाए.

और हम सबको अपने माँ बाप की नाफरमानी करने से बचाएं, उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी. दोस्तों हमने इस पोस्ट में पढ़ा माँ की बद्दुआ से क़ब्र का अज़ाब-qabar ka azab waqia अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने तमाम दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें. इसी तरह के और इस्लामी और दीनी मालूमात हासिल करने के लिए हमारी वेबसाइट BahareShariat.com को चेक करे तब तक अपनी दुआओं में मुझे जरूर याद रखियेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *