हज़रत मूसा ने अल्लाह से किए 7 सवाल-Hazrat musa A.S ka waqia

मोहतरम अज़ीज़ दोस्तों आज हम हज़रत मूसा अलैहिस्सलाम और अल्लाह तआला से उनके किये गए 7 सवालों के बारे में जानेंगे हज़रत मूसा अलैहिस्सलाम अल्लाह के नबी और पैग़म्बर हैं जिनपर अल्लाह तआला ने तौरेत नाज़िल की हज़रत मूसा अलैहिस्सलाम को कलीमुल्लाह का लक़ब मिला है क्यों की हज़रत मूसा अलैहिस्सलाम अल्लाह से कलाम यानी बाते किया करते थे दोस्तों एक बार हज़रत मूसा ने अल्लाह से किए 7 सवाल-Hazrat musa A.S ka waqia दोस्तों हम आपको इन 7 सवालों के बारे में बताते हैं.

1 हज़रत मूसा अलैहिस्सलाम ने अल्लाह तआला से पूछा ऐ मेरे रब तेरे बन्दों में सबसे ज़्यादा नेक और परहेज़ग़ार कौन है.

अल्लाह तआला ने इरशाद फ़रमाया सबसे ज़्यादा नेक और परहेज़ग़ार वो शख्स है जो अल्लाह का ज़िक्र करते रहे और उसे भूले नहीं यक़ीनन अल्लाह तआला से डरने वाला वही शख्स होता है जो सिर्फ मस्जिद के अंदर ही नहीं बल्कि मस्जिद के बाहर भी अल्लाह को याद करता रहे यानी आम मामलात ख़ुशी और ग़म दोनों में अल्लाह को याद करे और उससे मदद मांगे और और उसका हर हाल में शुक्र अदा करे.

2 हज़रत मूसा अलैहिस्सलाम ने पूछा ऐ मेरे रब तेरे बन्दों में सबसे ज़्यादा सही रास्ते पर कौन है

अल्लाह तआला ने इरशाद फ़रमाया जो हिदायत के रास्ते पर चले अल्लाह तआला ने अपने नबी को भेज कर और क़ुरआन पाक जैसी अज़ीम किताब नाज़िल कर के हिदायत के रस्ते को साफ़-साफ़ बता दिया इस लिए हम सभी को क़ुरआन हदीस और अहलेबैत को साथ लेकर हिदायत के रस्ते पर चलना चाहिए.

3 हज़रत मूसा अलैहिस्सलाम ने अल्लाह तआला से पूछा ऐ अल्लाह तेरे बन्दों में सबसे ज़्यादा आलिम यानी जानने वाला कौन है

अल्लाह तआला ने इरशाद फ़रमाया आलिम वो है जिसका पेट इल्म से नहीं भरता जिसके अंदर इल्म हासिल करने का प्यास कभी न बुझे बल्कि वो हर दिन नई चीज़ो को सीखने की कोशिश करे और और मरते दम तक सीखता रहे यही आलिम है वो नहीं जिसने इल्म सीखा और उसके बाद न तो अमल करे और न तो उस इल्म को और लोगों तक पहुँचाए और उसे कोई दिलचस्पी नहीं हो.

4 हज़रत मूसा अलैहिस्सलाम ने अल्लाह तआला से पूछा ऐ मेरे रब तेरे बन्दों में सबसे अच्छा फैसला करने वाला कौन है

अल्लाह तआला ने इरशाद फ़रमाया वो शख्स जो लोगों को वही हुक्म देता है जिस पर वो खुद अमल करता है वो काम जिससे किसी और ने नहीं किया हो और वो खुद भी उस काम से बचता हो और उस काम को दूसरे लोगो को करने के लिए कहता हो ऐसा आदमी सही फैसला नहीं कर सकता.

5 हज़रत मूसा अलैहिस्सलाम ने पूछा ऐ मेरे रब तेरे नज़दीक सबसे अज़ीज़ बंदा कौन है

अल्लाह तआला ने इरशाद फ़रमाया वो शख्स जो बदला लेने की ताक़त रखता हो लेकिन फिर भी बदला न ले और सामने वाले को माफ़ कर दे ऐसा वही कर सकता है जो साबिर हो यानी सब्र करने वाला और अल्लाह तआला को सब्र करने वाले बन्दे पसंद है जब कोई आपको तकलीफ पहुंचाए तो बदले में आप भी उसे तकलीफ पहुंचाने का सोचते हैं लेकिन बदला न ले और उस शख्स को माफ़ कर दे ऐसा शख्स अल्लाह का सबसे अज़ीज़ बंदा है.

6 हज़रत मूसा अलैहिस्सलाम ने अल्लाह से पूछा ऐ मेरे रब तेरे बन्दों में सबसे ज़्यादा ग़नी (अमीर) कौन सा बंदा है

अल्लाह तआला ने इरशाद फ़रमाया वो शख्स जिसको जितना मिले वो उस पर राज़ी रहे यानी मेरी शुक्र अदा करे ग़रीब वो है जिसके पास दौलत बेशुमार है लेकिन फिर भी उस पर राज़ी न हो और मेरी नाशुक्रि करे और सब कुछ नज़र अंदाज़ कर के दौलत के पीछे भागता रहे और सबसे खुशनसीब और ग़नी वो है जिसे जितनी नेमत मिली उसी पर खुश होकर अल्लाह का शुक्र अदा करे.

7 हज़रत मूसा अलैहिस्सलाम ने पुछा ऐ अल्लाह तेरे बन्दों में सबसे ज़्यादा फ़क़ीर कौन है

अल्लाह तआला ने इरशाद फ़रमाया जो मुसाफिर हो एक मुसाफिर यानी सफर करने वाला हाजत मंद और ज़रुरत मंद हो सकता है वैसे तो आज कल के सफर कुछ घंटों और दिनों के लिए होते हैं इस लिए सफर में मुश्किल नहीं होती लेकिन फिर भी अगर कोई मुसाफिर आपसे मदद मांगे तो उसकी मदद ज़रूर करें दोस्तों ये थे वो सवाल जो हज़रत मूसा ने अल्लाह से किए 7 सवाल-Hazrat musa A.S ka waqia.

इसे भी पढ़ें – फिरौन और मूसा अलैहिस्सलाम का वाक़्या-Firaun aur hazrat moosa ka waqia

अल्लाह तआला से दुआ है की अल्लाह हमें भी नेक बनाये और ज़रूरतमंद की मदद करने की तौफ़ीक़ दे और हमें हर बुरे काम से बचाए हमें वो काम करने की हिदायत दे जो अल्लाह और अल्लाह के नबी को पसंद है हमें उन कामों से बचाये जो अल्लाह और अल्लाह के नबी को ना पसंद हो, दोस्तों इस पोस्ट को और लोगों तक शेयर करें और इसी तरह के इस्लामी मालूमात हासिल करने के लिए हमारी वेबसाइट Bahareshariat.com को चेक करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *